Missing: धारूहेड़ा के सेक्टर से एक महिला अचानक गायब हो गई। वह परिजनों को मार्केट में सामान लाने की कहकर गई थी।
सेक्टर छह पुलिस को यूपी के जिला खुशीनगर के गाव धवरारा के रहे वाले राजेश ने बताया कि 5 अगस्त को उसकी मार्केट में सामान लेने गई थी। जब वह शाम तक नहीं आई तो उसकी तलाश, लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Missing