Sport News Haryana: प्रो कबड्डी चेंपियनशीप बनी मीरपुर की टीम

Mirpur team becomes Pro Kabaddi Championship
Mirpur team becomes Pro Kabaddi Championship

Sport News Haryana : आइजीयू की ओर से खरखड़ा के महाविद्यालय में आयोजित अन्तर महाविद्यालय  प्रो कबड्डी चेंपियनशीप का बुधवार को समापन हो गया है।

दो दिन तक चली प्रतियो​गिता में मीरपुर की टीम प्रथम, आरपीएस की टीम द्वितिए तथा युवंशी डिग्री कालेज नारनौल की टीम तीसरे स्थान पर रही। खरखड़ा कालेज की प्राचार्य डा अर्चना सूटा ने विजेता टीमों का ट्राफी देकर सम्मानित किया।Sport News Haryana

अन्तर महाविद्यालय कब्बडी प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया जोहर
अन्तर महाविद्यालय कब्बडी प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया जोहर

खेल निदेशक डा हरिप्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। पहले दिन छह टीमो में प्रतियोगिता हुई तथा बुधवार को फाईनल प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में मीरपुर की टीम प्रथम, आरपीएस की टीम द्वितिए तथा युवंशी डिग्री कालेज नारनौल की टीम तीसरे स्थान पर रही।Sport News Haryana

वितेजा टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की। इस मौके पर आईजीयू के खेल निदेशक डा देवेद्र ढाका ने बताया कि प्रतियोगिता में सोनू, सतबीर व राहुल ने भी सहयोग किया।Sport News Haryana