धारूहेड़ा: सुनील चौहान। गांव महेश्वरी स्थित फर्नीचर शोरूम में फायरिग कर व्यवसायी से लूटपाट करने के मामले में 22 दिन बीतने के बावजूद बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। शुक्रवार को एक टीम अलवर के कोटकासिम व दूसरी टीम ने मेवात में दबीश दी है।
क्या था मामला: भिवाड़ी की कृष सोसायटी निवासी मुकेश अग्रवाल ने गांव महेश्वरी में फर्नीचर का शोरूम किया हुआ है। 11 नंवबर की रात को करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने मुकेश अग्रवाल से ढाई लाख रुपये, सोने की एक चेन व तीन अंगूठियां लूट ली थीं। बदमाशों ने मुकेश अग्रवाल व उनके दो कर्मचारियों के सिर में पिस्तौल की बट मार घायल कर दिया था और तीन राउंड फायर भी किए थे। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने लूट व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
व्यापारियों में रोष: लूट की वारदात से व्यापारी वर्ग अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। छह अक्टूबर को भारत फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में शाखा प्रबंधक हरनारायण को बंधक बनाकर छह लाख 44 हजार रुपये की लूट हुई थी। भगत सिंह चौक पर परचून व्यापारी से बदमाशों ने फायरिग कर तीस हजार रुपये छीने थे।
दी जा रही है दबीश: तीन टीमें लूटरों का सुराग लगाने मे लगी हुई है। कोटकासिम में लूटरो की गेंग पकडी गई हैं। यहां से भी एक टीम कोटकासिम भेजी गई है, वहीं दूसरी टीम ने मेवात में दबीश दी हैं
सुरेश कुमार, सेक्टर छह थाना प्रभारी सेक्टर छह