NH 48 पर होटल पर बेची जा रही थी शराब, होटल मालिक गिरफ्तार

SHRAB

होटल से एक पेटी शराब व 11 पेटी बीयर बरामद
NH 48  : धारूहेड़ा  पुलिस ने हाईवे स्थित एक ढाबे पर अवैध शराब बेचते हुए होटल मालिक को काबू करके एक पेटी शराब तथा 10 पेटी बीयर बरामद की है। काबू किए आरोपित की पहचान खरखडा के रहने वाले सुरेंद्र के रूप में हुई है।

 

​थाना धारूहेड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी हाईवे पर मोडलेज कंपनी के पास बने यादव होटल पर अवैध शराब बेची जा रही है। टीम ने जब होटल पर रेड की तो वहां पर एक पेटी शराब तथा 10 पेटी बीयर मिली। NH 48

 

टीम ने शराब को जब्त का होटल मालिक को काबू कर लिया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।NH 48