Dharuhera: अब गांवो में भूमिगत पानी की जांच मे भी खेल

samp 2 1

लोगो की शिकायत पर कमेटी ने मसानी के आस पास गांवो से पानी के लिए सैंपल

धारूहेडा: एनजीटी की फटकार के बाजवूद धडल्ले से साहबी बेराज मे दूषित पानी छोडा जा रहा है। न तो जन स्वास्थ्य विभाग तथा न ही हरियाणा शहरी प्राधिकरण सीवरेज के पानी को ट्रीट कर रहा है। शनिवार को जॉइंट कमेटी ने मसानी के आस पास 10 गांंवो से जन स्वास्थ्य विभाग के टयूबबेलो से सैंपल लिए ताकि पानी की स्थिति का पता चल सके।CRPF ने निकाली बंफर भर्ती, 10 पास के लिए सुनहरा मौका

बता दे कि खरखडा के रहने वाले प्रकाश यादव ने मसानी बैराज में प्रदूषित पानी को लेकर एनजीटी 30 सितंबर को  शिकायत की। एनजीटी ने डीसी को कमेटी बनाकर दोबारा से सेंपल लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए थे। इसी पर संज्ञान लेते टीम ने 25 नवंबर को पानी के 10 सैंपल लिए थे। सारे सैंपल फैल मिले थे।samp 01 1

ग्रामीण पहले ही कर रहे थे पानी दूषित शिकायत: ग्रामीण पहले ही इस पानी की शिकायत कर चुके है। लोगो को कहना है मसानी बैराज मे छोडे जा रहे गंदे पानी से गांवो मे पेयजल दूषित हो गया है। टीम ने शनिवार को मसानी, खरखडा, निखरी, अलावलपुर, तीतरपुर रसगण, ततारपुर सहित 10 गांवो के पानी के सैपल लिए गए है।

 

फैल हुए सेंपलो को छिपा रहे अधिकारी: रेवाडी के अधिकारी धारूहेडा के लोगो के जीवन के साथ खेल रहे है। जहां पहले ही राजस्थान के भिवाडी का दूषित एवं एवं रसायन युक्त पानी धारूहेडा के आस पास के एक दर्जन गांवो के लिए आफत बना हुआ है, वही अब मसानी के आस पास गांवो में यही हालत बना दी है।

अधिकारी जान बूझकर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे है। बार बार रिपोर्ट फैल होने के बावजूद एनजीटी को पानी के सेंपल पास दिखाने का प्रयास कर रहे है। इनसानियत नाम की कोई चीज ही नही है। सरेआम बिना ट्रीट पानी छोडा जा रहा है। पानी को ट्रीट के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

ये है कमेटी मैंबर: एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी का गठन किया है, जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपाध्यक्ष, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी, सिंचाई विभाग रेवाड़ी व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रेवाड़ी को कमेटी सदस्य नियुक्त किया गया है।Haryana crime: साईलेंसर चोर गिरोह के तीन बदमाश रिमाड पर, जानिए कैसे करते थे चोरीcamical

सैंपल पास करवाने के लिए लगाया जुगाड: शनिवार को जॉइंट कमेटी द्वारा इन ट्यूबवैलों के पानी सैम्पल लिए जाने से पहले जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रातों रात पानी को स्वच्छ करने वाले केमिकल की एक टंकी लगा दी गई । जो एक छोटे पंप से पानी में धीरे धीरे केमिकल डाल रहे है जिससे की पानी की रिपोर्ट सही आये और उनका बचाव हो सके। सबसे अहम बात यह है जिन गांवो मे पानी की सेंपलिंग होनी थी, वहीं पर यह जुगाड किया गया है।

10 गांंवो से लिए सैंपल: टीम की ओर सहाबी के आसपास स्थिति गाँवो के लोगो को जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्यूबवेल से पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है। टीम ने आस पास के 10 गांवो से पानी के सैंपल लिए गए है।
हरिश कुमार, एसडीओ, हरियाणा प्रदूषण विभाग धारूहेडा