NH 48 Rewari: कापडीवास ओवरब्रिज के नीचे लगा जाम, घंटों फसी रही कंपनी व स्कूलों की बसें

NH 48 Rewari : दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास के निकट ओव्ररब्रिज के नीचें शुक्रवार को भयंकर जाम लग गया। जाम के चलते कंपनी व स्कूलों की बसें काफी देर तक फंसी रही। पुलिस ने काफी मशक्त के बाद जाम को खुलवाया।हरियाणा में रेवाडी से गुजरने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल: 2 आंशिक रूप से रद्द; 3 के बदले रूट, यहां पढिए लिस्ट

बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास के पास ओवरब्रिज बनाने से काफी हद तक जाम से ​निजात मिली है। लेकिन हीरो चोक को बंद करने के बाद वाहन चालक कापडीवास ओवरब्रिज के पास गलत दिशा से आकर सर्विस लाईन से औद्योगिक कस्बे में पहुंचे रही है।

JAM KPS

इसी के चलते सुबह व शाम को इस ओवब्रिज के नीचे जाम लग जाता है। शुक्रवार को भी कापडीवास के पास भयंकर जाम लग गया। हालाकि पुलिस ने वाहनो को पीछे करवाते हुए जाम को खुलवाया दिया गया।

jam kps 2

………
DALIP SINGH TRAFIKयातायात प्रभारी दलीप कुमार ने बातया कि जल्दी पहुंचने के लिए कई वाहन गलत दिशा से सव्रिस लाईन पर आ रहे है। इसी के चलते अक्सर जाम लग जाता है। वाहन चालकों का गलत दिशा में नही आने के लिए जागरूक करने के बावजूद भी वाहन चालक मनमर्जी कर रहे है।