NH 48 Rewari : दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास के निकट ओव्ररब्रिज के नीचें शुक्रवार को भयंकर जाम लग गया। जाम के चलते कंपनी व स्कूलों की बसें काफी देर तक फंसी रही। पुलिस ने काफी मशक्त के बाद जाम को खुलवाया।हरियाणा में रेवाडी से गुजरने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल: 2 आंशिक रूप से रद्द; 3 के बदले रूट, यहां पढिए लिस्ट
बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास के पास ओवरब्रिज बनाने से काफी हद तक जाम से निजात मिली है। लेकिन हीरो चोक को बंद करने के बाद वाहन चालक कापडीवास ओवरब्रिज के पास गलत दिशा से आकर सर्विस लाईन से औद्योगिक कस्बे में पहुंचे रही है।
इसी के चलते सुबह व शाम को इस ओवब्रिज के नीचे जाम लग जाता है। शुक्रवार को भी कापडीवास के पास भयंकर जाम लग गया। हालाकि पुलिस ने वाहनो को पीछे करवाते हुए जाम को खुलवाया दिया गया।
………
यातायात प्रभारी दलीप कुमार ने बातया कि जल्दी पहुंचने के लिए कई वाहन गलत दिशा से सव्रिस लाईन पर आ रहे है। इसी के चलते अक्सर जाम लग जाता है। वाहन चालकों का गलत दिशा में नही आने के लिए जागरूक करने के बावजूद भी वाहन चालक मनमर्जी कर रहे है।