रेवाडी: सुनील चौहान। नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित देश भक्ति एवम् राष्ट्र निर्माण “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” विषय पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता केएलपी कोलेज में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट 4 की छात्रा वृंदा ने दूसरा स्थान प्राप्त करके जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया है। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आगे जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई जानी है, जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार रूपए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार रुपए की इनामी राशि से सम्मानित करा जाएगा । इसमें जो विजेता होंगे वो आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजे जाएंगे। राज्य स्तरीय में प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भेजे जाएंगे। इस अवसर पर एनएसएस की यूनिट 4 की छात्रा वृंदा को एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कारण सिंह , प्रोग्राम अधिकारी सुशांत यादव, डॉ. भारती ने बधाई दी ।