रेवाड़ी। बार बार मिल रही शिकायतो को लेकर रोडवेज विभाग के अधिकारियो की अब नींद टूटने लगी है। विभाग ने आदेश जारी किए है कि अगर बस चालक निर्धारित स्टाप पर बसों को रोककर सवारी नहीं ली तथा नही उतारी गई तो चालकों की अब खैर नहीं है। रोडवेज प्रबंधन की ओर से चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।Rewari दुकान पर बैठे युवको पर बरसाई गोलियां, जनिए क्या था विवाद
आदेश की पालना जरूरी: अक्सर रोडवेज चालक यात्रियों को फ्लाइओवर के ऊपर ही उतार देते हैं। इसके अलावा निर्धारित स्टैंड पर बसों को रोककर यात्रियों को बैठा व उतार नहीं रहे हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बार बार लगातार मिल रही थी शिकायतें
रोडवेज प्रबंधन के पास हाल ही में नारनौल व धारूहेड़ा मार्ग को लेकर शिकायतें पहुंची थी। अब रोडवेज प्रबंधन की तरफ से नारनौल व धारूहेड़ा रूट पर कार्यनिर्वहन करने वाले चालक-परिचालकों को आते व जाते समय अपनी बसों का सर्विस लेन से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।G-20 In Haryana: , वैश्विक अपराध और सुरक्षा पर होगा मंथन, गुरुग्राम में होगा जी-20 सम्मेलन
फ्लाईओवर के उपर से बस गई तो होगी कार्रवाई
धारूहेड़ा जाने वाले यात्रियों की भी अकसर शिकायतें भी रोडवेज प्रबंधन के पास पहुंचती रही है, कि बसें निर्धारित स्टाफ पर नहीं रूकती हैं तथा धारूहेड़ा बस स्टैंड से सवारियां बैठाने की बजाय फ्लाईओवर के उपर से गुरुग्राम-दिल्ली जाती हैं। किसी चालक-परिचालक के खिलाफ शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इन स्थानो पर ठहराव जरूरी
रोडवेज प्रबंधन के आदेश मिलने के बाद रोडवेज चालक-परिचालकों को सुंदररोज, चौकी नंबर-2, पीथड़ावास, धामलावास, खोरी, माजरा, कुंड आदि रूट पर सभी निर्धारित स्टॉप पर बसों को रोक कर छात्र-छात्राओं व यात्रियों को बैठाना व उतारना सुनिश्चित करना होगा।
आदेश किए जारी
चालक-परिचालकों को निर्धारित स्टॉप पर बसों को रोककर यात्रियों को बैठाने व उतारने के निर्देश जारी किए हुए हैं। अगर इसके बाद भी चालक-परिचालक की कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी बस चालको को नोटिस दिया गया है।
– कृष्ण कुमार, डीआई, हरियाणा रोडवेज