Dharuhera News : हर साल की भांति नवरात्रों एक बार फिर हिमाचली कल्चर एवं वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शनिवार, 14 सितंबर को 19वां विशाल मां भगवती जागरण आयोजित किया जाएगा। जागरण यहां के सेक्टर छह सामुदयिक केंद्र के पास होगा। जागरण में हिमाचल के कलाकार बुलाए जा रहे है। Dharuhera News
एसोसिएशन के प्रधान भारत भूषण राणा ने बताया कि शनिवार को सांय 5 से 8 बजे तक भंडारा, रात को माता का जागरण व ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। 15 सितंबर को सुबह 5 बजे आरती होगी तथा बाद में प्रसाद वितरण किया जाएगा। Dharuhera News
जागरण में हिमाचल के कलाकार पम्मी ठाकुर एंव पार्टी पधार रही है। दीप प्रज्ज्वलित पर आस गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। Dharuhera News