Hero Motocorp Dharuhera: औद्योगिक कस्बे मे साइबर ठगी नहीं रूक रही है। मालपुरा में एक श्रमिक का एटीएम कार्ड बदलकर शातिरोंं ने उसके खाते से 2 लाख 99 हजार ठगी कर ली। कस्बे में साइबर ठगी में पिछले 10 दिन में यह तीसरा केस है
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला बक्सर के गांव राजपुर कलां के रहने वाले मोहन गुप्ता ने बताया कि यह वह मालपुरा में किराये पर रहता है तथा Hero Motocorp Dharuhera में कार्यरत हूं। मेरा केनरा बैंक मालपुरा में खाता है। वह 23 जून को चौक पर बने बूथ से पैसे निकालने के लिए आया था ।
वह एटीएम बूथ में अपने ATM Card से पैसे निकाल रहा था उस समय एटीएम बूथ के अन्दर दो लड़के आ गए और उन्होंने मुझे मेरा एटीएम कार्ड से पैसे निकालते समय एटीएम का पिन डालते हुए देख लिया था ।
वे बोले की तुम्हारे से पैसे नहीं निकल रहे है और एक लड़के ने धोखे से मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया। वह कमरे पर आया गया।
दोबारा पैसे निकालने के लिए गया और पैसे निकालने लगा तो मेरा एटीएम कार्ड का मशीन (atm card replace ) में पिन गलत बताया तो मैंने एटीएम कार्ड को देखा तो वह किसी ओर का था। आरोतिप ने मेरे खाते से 2 लाख 99 हजार निकाल लिए।
उसने बैंक में सूचना देकर कार्ड बंद करवाया, जब वह खाता साफ हो चुका था। पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट के आधार पर सोमवार को FIR कर जांच शुरू कर दी है।
10 दिन में ठगी के तीन केस: कस्बे में साइबर ठगी में पिछले 10 दिन में यह तीसरा (FIR in Rewari) केस है। पुलिस की ओर से बार बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन फिर भी लोग शातिरो के चुंगल मेेंं फस ही जाते है।