Shivpuran Mahakatha के समापन पर पूर्णाहूति के साथ किया हवन

hawan

Shivpuran Mahakatha: धारूहेड़ा के सेक्टर छह के सामूदायिक केंद्र में आयोजित श्रीमद भगवत कथा समिति की ओर आयोजित शिवपुराण महाकथा का सोमवार को समापन हो गया है। इस मोके पर हवन व भंडारे का आयोजन किय गय।

समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने बताया कि शिव पुराण के समापन पर पूर्णाहूति के साथ हवन तथा भ्ंडारे का आयेाजन किय गया। । भंडारे में बडी संख्या में श्रऋालुओं नें प्रसाद ग्रहण किया।

इस मोके पर उपचेयरमैन अजय जांगडा, कमलेश देवी, महेंद्र, मंगल सिंह, खेमचंद, करूणा शर्मा, किरोडी मल, मनोज, सुनील, सुनील जांगिड, रामबीर, निखिल, बाबूलाल लांबा, अवतार सिंह, श्रवण कुमार आदि मोजूद रहे।