Haryana News: मेधावी प्रतिभाओं को राजपूत महासभा ने किया सम्मानित

Haryana News: मेधावी प्रतिभाओं को राजपूत महासभा ने किया सम्मानित
Haryana News: मेधावी प्रतिभाओं को राजपूत महासभा ने किया सम्मानित

Haryana News: रेवाड़ी जिले गांव खोल ब्लॉक खोल स्तिथ राजपूत धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित राजपूत महासभा रेवाड़ी का सम्मेलन सभा के मुख्य संरक्षक मास्टर नाहर सिंह तंवर की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर कंपनी के यूनिक प्रोडेक्ट कंपनी के सीईओ आरएस चौहान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर 256 प्रति भावन छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर वर्ष करने चाहिए जिससे समाज के बच्चों को अपना भविष्य सुधारने की सोच उत्पन हो। सभा के संयोजक सरपंच प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि छत्रियों की शोर्य वीरता व ताकत के बल से राज्य कायम नही हो सकता।

 

आज का जमाना विद्या व कलम का है। भिवाड़ी से शिक्षाविद् संजय सिंह राजावत बोले की लोकतंत्र मे वही जाति मजबूत होती है जो अधिक मतदान करती है ।

Haryana News: मेधावी प्रतिभाओं को राजपूत महासभा ने किया सम्मानित
Haryana News: मेधावी प्रतिभाओं को राजपूत महासभा ने किया सम्मानित

प्रोफेसर दशरथ चौहान ने बताया कि अपन बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करा कर अपने पैरो पर खड़ा करे जिससे समाज व देश को नई दिशा मिले । अलवर जिला राजपूत सभा संरक्षक राज सिंह चौहान ने कुरीतियों को दूर रहने तथा छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने तथा कमजोर विद्यार्थियों का सहयोग करने का अहवान किया।

बावल राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष आरएस चौहान ने संस्था की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला सभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने सभा का वर्ष 2023-24 का व्यौरे प्रस्तुत किया। महासचिव राजेश चौहान ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Haryana News: मेधावी प्रतिभाओं को राजपूत महासभा ने किया सम्मानित
Haryana News: मेधावी प्रतिभाओं को राजपूत महासभा ने किया सम्मानित

मानसिंह चौहान एडवोकेट के द्वारा मंच का संचालन किया गया। सभा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान ने सम्मेलन में आये हुए सभी अतिथियों व छात्राओं महिलाओं का आभार प्रकट

इस मौके पर जयसिंह तंवर, वीर सिंह चौहान सरपंच खोल, सतपाल राणा, संतोष तंवर , पिंकी तंवर , कर्नज अमरजीत सिंह , महिपाल सिंह तंवर , बावल राजपूत सभा के अध्यक्ष कुलदीप चौहान, मास्टर सुरेन्द्र सिंह चौहान , पवन चौहान , रोशन सिंह , दिनेश सिंह आदि मोजूद रहे।