Haryana News: राजस्थान से आ रहे हरियाणा में अवैध हथियार

INSRODHA

धारूहेडा: राजस्थान से हरियाणा अवैध हथियार भेजे जा रहे है। पिछले तीन माह मे तीन आरोपियो को हथियार के साथ काबू किया जा चुका है।Haryana News: गढ़ी बोलनी से राजस्थान सीमा तक बनेगा 4 लेन मार्ग: सहकारिता मंत्री
एक ओर दबोचा:सेक्टर-छह थाना पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव ईशरोधा निवासी इंद्रवेद यादव के रूप में हुई है।
Rewari News: आप चलाएगी “वॉलंटियर मैपिंग एवम् मिशन झण्डा अभियान”
धारूहेडा पुलिस को सूचना मिली कि भिवाड़ी रोड पर एक होटल के निकट इशरोडा के रहने वाले राहुल को हथियार बेचने की फिराक मे है। टीम ने उसे अवैध हथियार के साथ काबू कर लिया।

जब राहुल को रिमांड पर लिया तो उसे स्वीकार किया कि उसने यह हथियार गांव निवासी इंंद्र से लिया था। पुलिस ने इंद्र को भी सोमवार को काबू कर लिया है तथा आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।