कमीशन बेस पर सप्लाई करने वालो की गिरफ्तारी तक सीमित हुई पुलिस
Haryana News: सप्ताह में ऐसा कोई दिन नहीं तब पुलिस अवेध हथियार के साथ आरोपियो को पकडनें में सफल नहीं हो रही हो। लेकिन असली सोदागर तक पुलिस आज तक नहीं पहुंच पाई है। यहीं कारण है अवेध तस्करी का धंधा (Haryana Police) हरियाणा तेजी से फल फूल रहा है।
एक ओर सप्लायर काबू: औद्योगिक (Rewari News) कस्बे में अवैध हथियारों की तस्करी नहीं थम रही है। अपराध शाखा-II धारूहेड़ा ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को दबोचा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव डोहकी निवासी संजीव उर्फ़ गोलिया के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी बस स्टेंड धारुहेडा (Dharuhera news) के पास एक युवक किसी इन्तजार में खडा हुआ है जिसके पास अवैध हथियार है। टीम ने आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शशिकान्त उर्फ़ सौरब निवासी गांव सुरहेड़ा नजफगढ़ दिल्ली बतलाया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला (FIR in Rewari) दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। जो पूछताछ में आरोपी शशिकान्त उर्फ़ सौरब ने बताया कि वह अवैध हथियार गांव डोहकी निवासी संजीव उर्फ़ गोलिया के पास से लेकर आया था। अपराध शाखा-II धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी संजीव उर्फ़ गोलिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।
5 से 6 हजार में घर बैठे मिला है हथियार: मुखबीर की सूचना पर राजपुरा खटावली रोड पर किसी साधन के इन्तजार मे खडा हुआ है जिसके पास अवैध हथियार है। टीम ने आरोपित गुरूग्राम कें नूरगढ निवासी नीरज को काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा रोंद बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हरियाणा में ऐसा कोई शहर नही जंहा पर अवैध हथियारो की सप्लाई नहीं हो। सही मामले में तो पुलिस मुख्य तस्कर तक पहुंचती ही नही है। यहीं कारण है कि तस्करी की खेल खत्म नहीं हो रहा है।