हरियाणा: 300 रूपए दो पूरे महिने बिजली लो… जी हां हम बात कर रहे है धारूहेड़ा क्षेत्र की। यह कोई हरियाणा सरकार की ओर से बिजनी की स्कीम नहीं है। ये स्कीम धारूहेड़ा में सहगल पेपर मिल के पास बसी 500 से धिक झुग्गी झोपडियो में लाईन मैन की ओर से दी जा रही है।Haryana: आप हरियाणा में शुरू करेगी बिजली आंदोलन, इस शहर से होगी शुरूआत
लेकिन ये तीन सो रूपए सरकार के खातें में नही जाता है। इस पैसे लाईन लाईन मैन , जेई व एसडीओ बांट लेते है। है ना बिजली चोरी से घर बेठे मोटी कमाई…………..
बता दे कि धारूहेड़ा आदेयोगिक कस्बे में सहगल पेपर मिल के पास करीब 500 से झुग्गियों बसी हुई है। इनके लिए बिजली निगम की तरफ से कनेक्शन दिए जाने का कोई नियम नहीं है। इसके बावजूद इसके तमाम झुग्गियां बिजली से रोशन हो रही है। इन झुग्गियों में रहने वाले परिवारों द्वारा आसपास से गुजर रही बिजली की लाइनों पर खुले रूप से कुंडी लगाकर चोरी की जा रही है।Haryana: सांसद पर कसा तंज, कहा एसी कमरों में बैठकर करवाना चाहते हैं समस्या का समााधान: चिरजीव राव
रात का समय होते ही तमाम झुग्गियों में बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाती है। अधिकतर झुग्गियों में चोरी की बिजली से तमाम उपकरण चलाए जा रहे हैं और इसकी वजह से बिजली निगम को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन ये चोरी अपनी मर्जी से नहीं कर रहे है। इस चोरी के बदले हर झुग्गी वाला लाईन मेन को 300 रूपए दे रहा है।
नया खुलासा: पढते रहिए
दो दिन बाद लाईन मैन का नाम भी फोटो के साथ प्रकाशित किया जाएगा। पहले प्रशासन को मौका दिया है वे बिजली चोरी करने वाले लाईन पर कार्रवाई करें। अगर अभी भी कार्रवाई नहीं होती है लाईन की फोटो सहित न्यूज प्रकाशित की जाएगी। इतना ही इससे जुडे एक जेई की वीडियो भी हमारे पास है। जो शिकायत करने वाले को धमकाने आता है।
कौन करे कार्रवाई: ऐसा नही है इसकी शिकायत नहीं की गई है। जब शिकायत होती है तो लाईन दिन में आकर उनकी कुडी हटा देगा और शाम होते ही दोबारा लगा देगा। बेचारे शिकायत करने वाले की ये झुगगी झोपडी वाले बोल्ती ही बंद कर देते है। ये तो सरेआ ये भी कहते है कितना भी जोर लगा लो हम तो यू बिजली चोरी करेंगे।
मामला संज्ञान में नहीं, की जाएगी कार्रवाई: एसई झुग्गियों में बिजली चोरी होने का मामला संज्ञान में नहीं है। यदि कुंडी डालकर चोरियों की जा रही है तो इस मामले में चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जल्द ही जांच अभियान शुरू कराया जाएगा।
-मनोज यादव, एसई, डीएचबीवीएन, रेवाड़ी सर्कल।