जमीन अधिग्रहण के मुआवजे के बावजूद अतिक्रमण, एनएचआई सोया कुभकर्णी की नींद
Haryana: औद्योगिक कस्बे में जलभराव व जाम से निजात के लिए एचएचएआई का अभियान 12 साल से अधर में लटका हुआ है। सबसे अहम बात यह जमीन अधिग्रहण का मुआवजा होेने के बावजूद यहां पर अतिक्रमण के चलते दिनभर जाम लगा रहता है।
बता दे कि जलभराव व जाम धारूहेड़ा की सबसे गंभीर समसया है। लंबे संर्घष के बाद एनएचएआई ने धारूहेड़ा ओवरब्रिज बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की थी। जिसके चलते धारूहेड़ा में ओवरब्रिज व एंट्री एग्जिस्ट बनाते हुए सर्विस लाईन का चोडा करना था।
एनएचएआई की ओर से ओवरब्रिज तो बना दिया गया, लेकिन सर्विस लाईन के चोडा करने यानि एंट्री एग्जिस्ट का 12 साल बीतने के बावजूद अधर मे लटका हुआ है। ऐसे में यहां पर दिनभर जाम लगता है।
योजना पर एक नजर
सेक्शन चार नोटिस 2018
सैक्टर छह नोेटिस 2010
मुआवजा 2011-12
………
एनएचएआई की ओर से एंट्री एग्जिस्ट बनाने के लिए कई बार पत्र भेजा जा चुका है। जून माह में फिर से रिमांडर भेजा गया है ताकि इस काम को पूरा किया जा सके।
अजय जांगडा, पूर्व चेयरमैन नपा धारूहेड़ा
ओवरब्रिज बनने से रेवाड़ी व जयपुर वाले तो हाईवे पर बने ओवरब्रिज से निकल जाते है लेकिन सेक्टर चार, छह व भिवाड़ी वाले वाहन इस अडरपास से निकलते है जिसमें जाम लगा रहता हैं।
त्रिलोक धारीवाल, बजरंग नगर
……….
बस स्टैंड के पास अतिक्रमण के चलते हमेशा जाम लगा रहता है। इस सर्सिस लाईन को चोडा किया जाना चाहिए तकि राहगिरों को जाम से निजात मिल सकें
अमन, खरखड़ा
…….
एंट्री एग्जिस्ट बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। हाईवे पर सर्विस लाइन बनाने का काम जारी है। प्राथमिकता से इसे भी किया जाएगा।
योगेश , मैनेजर, एनएचएआई 48