Haryana: शेयर बाजार में Investment के नाम पर धारूहेड़ा के व्यापारी से 1.55 करोड़ की ठगी

SHARE GIRA

Haryana: शातिर गिरोह आजकल ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। शातिर गिरोह ने धारूहेड़ा के एक व्यापारी से 1.55 करोड़ का चूना लगा दा। उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने का ऑनलाइन झांसा देकर उसके साथ् ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अुनसार गुरुग्राम के कासन गांव निवासी पवन कुमार फिलहाल धारूहेड़ा स्थित द्वारकाधीश सोसायटी के फ्लैट में रहते हैं। वह शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते थे। इसी गुगल पर एक ग्रुप को ज्वाईन कर लिया।

SHARE

 फसते चले गए: शुरू में उनसे 10 हजार रुपए निवेश करने को कहा गया। उन्होंने यह रकम चैटिंग करने वाले शातिर व्यक्ति द्वारा बताए गए अकाउंट में भेज दी। लालच के चलते उसने 2 मई को उन्होंने उनके बताए अकाउंट नंबर में एक लाख रुपए जमा करवा दिए।

फिर तीसरी बार 6 मई को 15 लाख, 8 मई को 15 लाख, 9 मई को 4 लाख, 10 मई को 10 लाख और 14 मई को 10 लाख रुपए जमा करा दिए। ओवराल 5 जून तक 15460000 रुपए जमा करा दिए।

दिखाया गया मुनाफा, बाद में कुछ नही मिला

शातिरों ने उन्हें करीब 15 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया गया। जब मुनाफे की रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा। तो शातिर ने मुनाफे की रकम पाने के लिए उससे 1.35 करोड़ रुपए मांगे। इसके बाद जब उन्होंने पैसे जमा करवाने से मना कर दिया, तो चैटिंग बंद कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद साइबर थाने ने उन खातों को सीज कर कर दिया है।