हरियाणा: जिला रेवाडी के औद्योगिक कस्बा धारूहेडा में एक अजीब मामला सामने आया है। अकेली महिला को मकान देखने के लिए दुकानदार के साथ जाना महंगा पड गया। दुकानदार ने महिला के साथ न केवल दुष्कर्म किया, वही बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित दुकानदार को काबू कर लिया है। काबू किए गए दुकानदार सैयद कालोनी निवासी रवि शर्मा है।
CTET Exam Date 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की डेटसीट जारी, यहां जानिए Date व सेंटरजानिए क्या था मामा: उत्तर प्रदेश के जिला शामली ने बताया कि कि उसके पति एक कंपनी में काम करते है और वह परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। मकान का किराया अधिक होने के कारण वह दूसरे मकान की तलाश कर रहे थे। उन्होंने सब्जी की दुकान चलाने वाले रवि शर्मा से मकान के बारे में पूछा था और अपने मोबाइल नंबर नोट कराए थे।

Fire at NH 48: दूध से भरे टैंकर में लगी आग, केबिन जलकर राख
फोन करके बुला लिया: तीन-चार दिन पहले रवि ने उनके पास मकान देखने के लिए फोन किया। वह अपनी दो वर्षीय को गोद में लेकर रवि के साथ मोटरसाइकिल पर मकान देखने के लिए चली गई। वह मकान के अंदर गई तो रवि ने कमरा बंद कर लिया और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
महिला ने आपबीती पति का बताई तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की श्किायत पर दुकानदाार के अपहरण, दुष्कर्म व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

















