Haryana : दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास के निकट (Big accident at Nh 48) बुधवार देर रात को ओवरब्रिज पर खडे ट्राले से कार टकरा गई, जिससे कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए। हादसे के बाद ट्राला चालक ट्राला छोडकर फरार हो गया।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में नारनोल के गांव महरमपुर निवासी अनिश ने बताय कि वह केद्रीय रिर्जव पुलिस बल मे नौकरी करता है तथा वह 06 अप्रेल को छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। उसने अपने ताउ के लडके मोहित व अन्य दोस्त झुनझुन के काकर निवासी मोहित के साथ मोहाली घूमने की योजना बनाइ थी।
वह तीनों सुठाना से हाईवे पर बनीपुर चौक आए तथा दिल्ली जाने के लिए कार में लिफ्ट ले ली। जब कार कापडीवास के पास पहुंचे तो ओवरब्रिज पर खडे ट्र्राले से जा टकराई। कार के टकराने से नीमराणा (Neenrana- Rajasthan) के रहने वाला कार चालक 26 जिज्ञाशु, वह स्वयं तथा मोहित घायल हो गए। हादसे के बाद दोनो ने चालक को कार से बाहर निकाला तथा रेवाडी ट्रामा सेंटर लेकर आए।
जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक फरार हो गया। जांव अधिकारी एसआई रविकांत ने बताया कि ट्राले को कब्जे मे लिया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर गुरूवार को शव परिजनों को सोप दिया है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं