Haryana: रेवाड़ी के इस गांव में चला बुलडोजर, 37 मकानों से हटाया अवैध कब्जा..Video
खरखडा गांव में पीडब्लूएडी की जमीन में आने वाले मकानो की तोड फोड

Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के धारूहेडा कस्बे के गांव खरखडा में पंचायति राज विभाग की ओर से सोमवार शाम को डयूटी मजिस्टेट एसडीओ खजान की अगुवाई में 37 मकानों में तोड फोड की गई। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। जैसे ही गांव में जेसीबी पहुंची तथा तोड फोड हुई तो अफरा तफरी मच गई।
पंचायत अधिकारी विजयपाल ने बताया कि पीडब्लूडी की जमीन पर गांव खरखडा में 37 घरों की ओर से अवेध कब्जा किया हुआ था। 2017 से कब्जे हटाने को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। पहले कई बार नोटिस दिया गया था लेकिन लोग कब्जा नहीं हटा रहे थे।
हाल में ही हाईकोर्ट ने पूरे हरियाणा सरकारी जमीनों पर अवेध कब्जे हटाने के आदेश दिए है। इसी को लेकर कोर्ट के ओदश पर टीम ने सोमवार को Kharkada में पीडब्लूएडी की जमीन में आने 37 मकानों से कब्जा कारर्वाई की गई है। तोड फोड के समय पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई विवाद नहीं हो।