मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: गुस्से में धारूहेड़ावासी, मार्केट बंद कर, धरने पर बैठे लोग, जानिए प्रशासन ने क्या कहा

On: July 10, 2023 4:54 PM
Follow Us:

प्रशासन को सुनाई खूब सुनाई खरी खोटी, प्रशासन ने मांगा 15 दिन का समय
धारूहेड़ा: भिवाड़ी से लगतार आ दूषित पानी का दंश झेल रहे नपा प्रतिनिधियो के साथ सेक्टर व कालोनियो के लोग उपतहसील में धरने पर बैठे तथा प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई।

 

mahila dhrana
धारूहेडा: उपतहसील में धरने पर बैठ नपा प्रतिनिधि व ग्रामीण

नायब तहसीलदार ने उपायुक्त के माध्यम से उनकी शिकायत भेजने की बात कही, लेकिन लोग सीएम से बात करके समाधान कराने की मांग को लेकर अडे रहे।Crime: करंट लगने से दो कावडियो की मौत, गांव में छाया मातम

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: नपा प्रतिनिधियों की ओर से करीब 10 बजे धरना शुरू हो गया था। नायब तहसीलदार श्याम सुंदर की ओर बातचीत से समाधान नहीं होने पर करीब डेढ बजे एसडीएम होशियार सिंह धारूहेड़ा आया।

यह भी पढ़ें  Rewari: मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर AIUTUC ने निकाला जुलूस

 

एसडीम ने आश्वसन दिया कि उनकी सीएम से बात हो गई है। 15 दिन का समय मांगा है। अगर काला पानी इसी तरह छोडा गया तो हरियाणा की सीमा पर प्रशासन के सहयोग से अवरोधक बना दिया जाएगा।

DHRANA 2
धारूहेड़ा: दूषित पानी के विरोध में धरने पर बैठ नपा जन प्रतिनिधी व ग्रामीण

दो दिन पहले हुआ था तय: नपा चेयरमैन कंवर सिंह सहित 18 पार्षदो ने रविवार को शॅाप टू शॉप जाकर दुकानदारो से सोमवार को दुकानें बंद रखने की अपील की थी नपा चेयरममैन कंवर सिंह ने कहा कि भिवाड़ी से आने वाले रसायनयुक्त पानी धारूहेड़ावासियों की आफत बना हुआ है।Rewari: पंचमुखी हनुमान मंदिर से दान पात्र का ताला तोडकर नकदी चोरी

यह भी पढ़ें  Rewari news: हर जरूरतमंद की मदद करने का उठाया है बीड़ा, ज​निए कौन है वो....

बारिश की आड में छोड रहे काला पानी: धरने पर बैठे लोगो ने साफ कह दिया है प्रशासन की लापरवाही से काला पानी आ रहा है। सरकार पानी रोकने के नाम पर लोगो को गुमराह कर रही है। एग्रीमेंट क्या जनता से पूछकर किया था। अधिकारी देखने तक नहीं आते है। भिवाडी में 174 करोड की लागत से ट्रीट मेंट प्लाट लगाया जा चुका है।

DHRNA 1
धारूहेड़ा: दूषित पानी के विरोध में धरने पर बैठ नपा जन प्रतिनिधी व ग्रामीण

धरने पर शामिल हुई महिलाए: सोमवार को धरन प्रदर्शन में नपा प्रतिनिधियो के साथ कालानी व सेक्टरो से बडी संख्या में लोग शामिल हुए। वही  विरोध जताने के लिए 50 से अधिक सेक्टर से महिलाए भी धरने में शामिल रही।Rewari: पंचमुखी हनुमान मंदिर से दान पात्र का ताला तोडकर नकदी चोरी

यह भी पढ़ें  Dharuhera: उत्तराखंड समिति की ओर से होली मिलन समारोह आज, फूलों से खेली जाएगी होली

इस मौके पर उपचेयरमेन अजय जांगड़ा, पार्षद राहुल जोशी, धर्मबीर, कृष्ण यादव, राजकुमार, डीके शर्मा, विजय सैनी, राकेश सैनी, त्रिलोक धारीवाल, शीशपाल, अनिल कुमार ,राजबीर, इंद्रपाल मुकदम, डीेके शर्मा व राजेंद्र सिंह शामिल रहे।
धारूहेडा: उपतहसील में धरने पर बैठ नपा प्रतिनिधि व ग्रामीण

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now