Haryana: जागा प्रशासन, National Highway चलाया जांच अभियान, ठोका जुर्माना

BREAKING NEWS

हरियाणा: बार बार शिकायतो के बावजूद प्रशासन अब जागा है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर अवैध रूप से चलने वाली बसों पर शिकंजा कसते हुए आरटीए की टीम ने हाईवे पर जांच अभियान चलाया। टीम ने हरियाणा रोडवेज के रंग की नकल की हुई 4 बसों को जब्त किया गया। टीम की इस कार्रवाई से हडंकप मच गया।रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव कल धारूहे़ड़ा में

इतना लगाया जुर्माना: टीम ने हाइवे पर ओवरलोढ 18 डंपरों को भी जब्त किया गया। आरटीए की टीम ने जब्त किए गए वाहनों पर 11 लाख 14 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

HIGHWAY

परमिट कहां, दौड रही हाइवेे

हरियाणा रोडवेज के रंग की नकल कर चलाई जा रही एक बस को आरटीए की टीम ने मौके पर ही काबू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस बस का रेवाड़ी से कोसली मार्ग का परमिट था, लेकिन यह बस हाईवे के रास्ते हरिद्वार तक चलाई जा रही थी।Haryana: जब पावर ही नहीं तो ये मोहर व रजिस्टर किस काम का… संभालों अपना ताम झाम

क्या कहते है अधिकारी: दिल्ली.जयपुर हाईवे पर कई दिनों से ओवरलोड वाहनों व रोडवेज की नकल की बसों के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने कार्रवाई करते 11 लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया है
गजेंद्र शर्मा, सचिव, आरटीए