Grap-4 : धारूहेड़ा के पूर्व चेयरमैन को नोटिस, लगाया 5 हजार रूपए जुर्माना

JURMANA

प्रतिबंध के बावजूद निमार्ण करना पडा महंगा
Grap-4 : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से जिले की राजस्व सीमा में Grap 4  की पाबंदियां लगाई गईं हैं। इसके बावजूद धडल्ले से निमार्ण कार्य जारी है। इसी क्रम में धारूहेड़ा में पूर्व चेयरमैन को भी ग्रेप चार के चलते निमार्ण करना महंगा पड गया। नपा टीम की ओर से शहर में निरीक्षण अभियान चलाया तथा पूर्व चेयरमैन पर 5 हजार रूपए का जुमाना लगाया हैं

NPA DHR 1

बता दे कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से कस्बे धारूहेड़ा में राजस्व सीमा में ग्रैप -4 की पाबंदियां लगाई गईं हैं। बार बार मुनादी भी करवाई जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। Grap-4

 

लगाया जुर्माना: नपा के एमई सत्यप्रकाश ने बताया कि ग्रेप नियमों के चलते निरीक्षण करने टीम धारूहेड़ा निकली। कस्बे की फिरनी पर बिना बिल्डिंग प्लान शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण कार्य जारी था। नपा अधिकारियों ने रुकवा दिया है।Grap-4

 

लेकिन इसके बावजूद निमार्ण जारी है। इसी के चलते पूर्व चेयरमैन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उसे 7 दिन के दौरान जुर्माना भरने का नोटिस भी दिया गया है।Grap-4