धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में लूटपाट व छीना झपटी की वारदाते नहीं थम रही है। बाइक गिरोह बुधवार रात को एक छात्र से मोबाइल व सोने की चैन छीन ले गए थे। हालांकि 12 घंटे बाद ही पुलिस ने लूटेरो को काबू कर लिया है। आरोपियो की पहचान शहबाजपुर निवासी मनीष और गांव रायपुर निवासी तुषार के रूप में हुई हैDelhi NCR में इस दिन से शुरू होगा GRAP का दौर, इस चीजों पर रहेगा वैन।
सेक्टर छह पुलिस के अनुसार मूलरूप से महाराष्ट्र के चन्द्रपुर निवासी प्रिंस सिंह यादव सिधरावली स्थित मुंजाला यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वह सेक्टर छह में पीजी में रहता है। बुधवार की देर रात वह खाना खाने के बाद बाहर टहल रहा था कि बाइक सवार दो युवको ने मकान नंबर पूछते हुए उसे रोक लिया।
एक युवक ने पहले उसका फोन छीन लिया वहीं दूसरे युवक ने उसकी सोने की चैन छीन लींं । वारदात को दोनों बदमाशों का पीछा करने के साथ ही डायल-112 पर वारदात की सूचना दी। लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ पाए। सूचना के बाद पुलिस प्रिंस के पास पहुंची। पुलिस ने बुधवार रात को कई जगह नाका बंदी करवाई, लेकिन जब वे निकल चुके थे। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।CUC Haryana: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के बताए टिप्स
दबोचे दोनो युवक: लूटपाट करने वाले दोनो युवको को गुरूवार को सेक्टर छह पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग के चलते दबोच लिया है। आरोपियो का कोई अपराधिक रिकोर्ड नहीं है। मोबाइल व चैन बरामद कर ली है। दोनो को अदालत में पेश किया जहां से दोनों जेल भेज दिया है।
सुनील कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर छह धारूहेड़ा