Dharuhera: जाम से नही मिल रही राहत, जिम्मेदार मौन ?

धारूहेड़ा: यहां के भगत सिंह चौक पर मंगलवार शाम को एक बार फिर से भयंकर जाम लगा गया है। अक्सर भगत सिंह चौक से नदारत ही रहती है। धीरे धीरे जाम इतना बढ गया कि महज आधा किलोमीटर के लिए लोगो को एक घंटे से ज्यादा समय लग रहा है।
jam bhagat singh chowk dhr

बता कि एक ओर तो पहले भी भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण होने के चलते सुबह शाम भीड लगी रहती है। वहीं शाम के समय कंपनियोंं की बसें, स्कूलोंं की बसें व खुशखेडा जाने वाले वाले बडे वाहनों के आवागमन से भगत सिंह चौक पर जाम लगना आम हो चुका है।Rewari: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़ में स्टाफ ही नहीं, सुविधाओ की खुली पोल, जिम्मेदार मौन

प्रशासन गंभीर नही: नपा चेयरमैन कंवर सिंह बताया कि वह पिछले डेढ साल में दो बार जिला प्रशासन को लेटर भेज चुके है कि भगत सिंह चौक की पैमाइस करवाकर इसे बडा किया जाए ताकि जाम नहीं लगे। प्रशासन न तो पैमाईस करवा रहा है तथा न ही कोई कार्रवाई कर रहा है।Rewari: कोसली ओवरब्रिज को लेकर 80 गांवो के लोग व दुकानदार आमने सामने

शाम होते ही पुलिस नदारद: दुकानदारों ने बताया इस व्यस्त चौक पर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक दो पुलिस कर्मी तैनात होने चााहिए ताकि जाम नही लगे। कुछ समय के लिए टीम आती है। वह भी अक्सर शाम को नदारद रहती है। यहीं कारण ही जाम गंभीर होता जा रहा है।