स्कापियों मे सवार दोनो बदमाश काबू, हत्या आरोपित को लगी गोली, पाटोदी में भर्ती
धारूहेडा/ गुरूग्राम: सुनील चौहान। कस्बे के गांव बुडाना के पास शनिवार को पुलिस व बदमाशों मेें मुठभेड हो गईं। जिसके चलते एक बदमाश के पैर मे गोली लगी। पुलिस ने दोनो बदमाशों को काबू कर लिया है । गोली लगने के हत्यारोपी मुजरिम को पाटोदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धारूहेडा पुलिस के अनुसार गुुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी हत्या व लूट आरोपित गुरुग्राम के गांव जानियावास निवासी कौशल धारूहेडा के बुडाना जा रहे है। आरोपित अपने दोस्त अनिल के साथ सकारपियों से धारूहेडा जा रहे है। सूचना के चलते गुरुग्राम पुलिस स्कापियों के पीछे लगी हुई थी। जैसे ही बुडाना के पास पुलिस ने बदमाशो की स्कारपियों के आगे पुलिस की गाडी लगाने का प्रयास किया तो बदमाश कोशल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसी बीच पुलिस की जबावी कार्रवाई में पुुलिस की गोली कोशल के पर लगी। जिसके चलते वह वहीं गिर गया। पुलिस ने स्कारपियो गाडी को जब्त गुरुग्राम के हेडाहेडी निवासी अनिल व हत्यारोपी कौशल को गिरफतार कर लिया हैं
कौशल को करवाया पाटोदी भर्ती: अनिल के गांव बुडाना में मामा है। वह बदमाश कोशल के साथ बुडाना आया था। पुलिस पीछे लगी हुई थी। पुलिस ने बदमाशों की मुठभेड में बदमाश पैर मेें गोली लगने से कौशल घायल हो गया। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपित कौशल को पाटोदी के अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
राकेश कुडू, मीरपुर चौकी प्रभारी धारूहेडा