
Fire in Rewari: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा स्थित एमपीपीएमल कंपनी में मंगलवार सुबह सुबह भंयकर आग लग गई है। आग बुझाने के लिए रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा व भिवाडी से फायर बिग्रेड की गाडियां आग बुझाने में लगी हुई है। Fire in Rewari
चारों ओर छाया छुआ: MPPL Dharuhera कपंनी में लगी भयकर आग से धारूहेड़ा में चारों ओर धुआं ही धुआं छाया हुआ है। आग की गति लपटे तेज होती जा रही है। आग कैसे लगी, इसके कारणो का पता नहीं चल पाया है। Fire in Rewari
बता दे कि रेवाड़ी जिले के कसबा धारूहेड़ा में MPPL कंपनी में भयंकर आग लगने से अफरा तफरी मची हुई है। आग लगने की घटना ने आसपास के क्षेत्र में धुआ ही धुआ हो गया है। ब्रिगेड की टीमआग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।