Rewari News: धारूहेडा परचून की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

fire
धारूहेडा: सेक्टर छह हुडा मार्केट में दुकान मे लगी आग से जला सामान

धारूहेडा: यहां के सेक्टर छह हुडा मार्केट में मंगलवार रात को एक परचून की दुकान में आग लग गई। सूचना पाकर रात को धारूहेडा से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची लेकिन जब तक सारा सामान जल चुका था।Rajasthan News: जनशताब्दी के पटौदी रोड़ पर ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन

सेक्टर छह रहने वाले सोनू ने मार्किट में परचून की दुकान की हुई है। वह रात को दुकान बंद कर अपने घर आ गया है। रात को करीब दो बजे दुकान से धुंआ निकलने पर लोगो ने फायर बिग्रेड व दुकानदार को सूचना सूचना दी। रात को फायर बिग्रेड से फायरमैन राजेश, विक्की व नरेश सेक्टर छह पहुचे।

Rewari News: पूर्वाचल होली मिलन समारोह 5 को
जब तक आग पूरी तरह दुकान में लग चुकी थी। दुकान का शटर खुलवाकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक सबकुछ जल चुका था। आग लगने की सूचना पाकर सेेक्टर छह से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणा का पता नही चल पाया है।