संगवाडी मेंं नेत्र जांच शिविर आयोजित, DSP पवन कुमार ने किया शुभांरभ

sangwadi

रेवाड़ी: सोशल वेलफेयर यूथ क्लब संगवाडी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाडी के प्रांगण में निशुल्क नेत्र जांच का आयोजन किया गया। डीएसपी पवन कुमार, सीएलजी कमेटी के अध्यक्ष सुनील भार्गव व स्कूल प्राचार्य कर्मवीर यादव संयुक्त रूप से रिबन काट कर शिविर का शुभारंभ कियाREWARI: देवराज ने 12वीं बार किया रक्तदान

IMG 20240120 WA0143
क्लब प्रधान नरेश कुमार छावडी ने बताया की चिकित्सको की ओर से 115 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इस मोके मरीजो निशुल्क चश्मे व दवाइयां वितरित की गई।Budget 2024: घर लेने का सपना होगा अब पूरा, अंतरिम बजट में हो सकता है ये बड़ा ऐलान

डीएसपी ने लोगो को ऐसे शिविरों को लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर सरपंच राम सिंह छावडी, पूर्व सरपंच दीपक शर्मा एडवोकेट ने अतिथियों स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत सदस्य ललित शर्मा, दीपक मुदगिल जयपाल डीपीई आदि मौजूद रहे।