धारूहेडाः यहां के वार्ड 14 में कुणाल आई केयर अस्पताल रेवाडी की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 85 मरीजों ने जांच करवाई। शिविर का शुभांरभ वार्ड 14 की पार्षद पूजा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आजकल आखों में तरह तरह की बीमारियां पनप रही है। अगर समय रहते आंखो की जांच नहीं करवाई तो छोटी सी बीमारी गंभीर बन सकता है। हमें ऐसे जांच शिविरों का लाभ लेना चाहिए। डा कुणाल ने 85 मरीजो की नेत्र जांच की तथा मरीजों की मुफत जांच परामर्श के साथ चश्मे व दवाईंयां भी वितरित की । इस मौके पर अनिल कुमार, राजेश, सुरेद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
धारूहेडा: शिविर में मरीजो की जांच करते चिक्तिसक