DHARUHERAREWARI

Eye camp: निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

धारूहेडाः यहां के वार्ड 14 में कुणाल आई केयर अस्पताल रेवाडी की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 85 मरीजों ने जांच करवाई। शिविर का शुभांरभ वार्ड 14 की पार्षद पूजा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आजकल आखों में तरह तरह की बीमारियां पनप रही है। अगर समय रहते आंखो की जांच नहीं करवाई तो छोटी सी बीमारी गंभीर बन सकता है। ह​में ऐसे जांच शिविरों का लाभ लेना चाहिए। डा कुणाल ने 85 मरीजो की नेत्र जांच की तथा मरीजों की मुफत जांच परामर्श के साथ चश्मे व दवाईंयां भी वितरित की । इस मौके पर अनिल कुमार, राजेश, सुरेद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
धारूहेडा: शिविर में मरीजो की जांच करते चिक्तिसक

हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति
Dharuhera: हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति

CRIME 1
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button