धारूहेडाः यहां के सेक्टर चार में सुभाष चौक के निकट दीनदयाल गेट के निकट रिती आई केयर अस्पताल रेवाडी की ओर से 31 अक्टूबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए राजबीर यादव ने बताया कि शिविर में नेत्र जांच, मोतियाबिंद की जांच के साथ मरीजों की मुफत जांच परामर्श के साथ चश्मे व दवाईंयां भी वितरित की जाएगी। राजबीर सिंह ने शिविर में आने वाले मरीजो से कोरोना संक्रमण के चलते मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।