घोड़ा बग्गी पर निकाला बेटी का बनवारा, समाज को दिया नया संदेश

रेवाडी: पूर्व सैनिक सूबेसिंह ने गांव पाली गोठडा में राहत को अपनी पोती की शादी में घोड़ा बग्गी पर बनवारा निकाला। पूर्वस सैनिक ने इस पहल को लेकर समाज को नया संदेश दिया है।हरियाणा कल्चर फेस्ट में रेवाड़ी ने मारी बाजी, जानिए विजेताओं के नामbanwarपरिवार ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करवाते हुए बनवारा घोड़ा बग्गी से निकाल समाज को सन्देश देने का काम किया है। कोमल पुत्री संदीप की शादी 4 दिसम्बर को होनी है।Rewari: धारूहेड़ा में भाजपाईयों ने मनाया जश्न, की आ​तिशबाजी

लड़की की मां अंजु देवी व दादी संतोष देवी ने बताया कि बेटी कभी परिवार पर बोझ नहीं होती, बेटी एक नहीं दो घरों का नाम रोशन करती है। हमने अपनी बेटी को बेटों की तरह माना है और खुशी को दोगुना करने के लिए घोड़ा बग्गी पर बनवारा निकाला है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan