Haryana: निर्वाचन आयोग का कमाल : 62 साल के बुजुर्ग को बना दिया 122 साल

Dharuhera News, Best24News: जहां एक ओर सरकार आधार कार्ड व ​परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता कर रही है, वही निर्वाचन आयोग में कार्यरत कर्मचारी सरेआम खामिया कर रहे है।

VOTING CARD

धारूहेडा के वार्ड 16 की संतोष कालोनी के बुजुर्ग की वोटिंग कार्ड में 62 साल की जगह उम्र 122 साल कर दी गई है। वह जन्म तिथि ठीक करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।खुशखबरी: रेवाडी कीे ये 23 कॉलोनियां होंगी नियमित, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

बता दे कि वार्ड 16 की संतोष कालोनी के रहने वाले बुजुर्ग् सुखेद्र त्यागी ने निर्वाचन आयोग मे अपनी फोटो अपडेट करवाई थी। विभाग ने फोटो को तो अपडेट कर दिया लेकिन उसकी उम्र को डब्बल कर दिया है। सुखेंद की उम्र करीब 62 साल है, लेकिन ​निर्वाचन आयोग ने उसकी उम्र 122 कर दी है।Dharuhera: राहगीरों को पिलाया शर्बत, यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक

 

 

अब वह उसे ठीक करवाने के लिए कार्यलय को चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही हैं। वार्ड पार्षद मनीषा सैनी ने बताया विभाग की ओर से जारी किए वोटिंग कार्ड की ​कमियो का खामियाजा बुर्जुग को भुगतना पड रहा है

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan