धारूहेडा: बेसहारा पशुओ को सहारा देने व घायल पशुओ का ईलाज करने वाली टीम देवकी गो उपचारशाला किसी परिचय का मोहताज नही है। NGO मे जी जान से इस टीम से जुडे दो दर्जन युवा दिनरात बेजुबान पशुओ की सहायता करने में लगे हुए है।
Rewari Crime: पैट्रोल पंप पर लूटपाट करने वालो का 48 घंटे बाद भी सुराग नही, पांच टीमे दे रही दबीच
बचाई जान: गांव आकेडा के पास एक वाहन की चपेट में आने से नीलगाय घायल हो गई। सूचना पाकर देवकी गो उपचाार शाला से टीम मौके पर पहुंची तथा नीलगाय को धारूहेडा लाकर उपचार करने के बाद से झाुबआ ब्रीडिंग सेंटर मे छोड दिया गया है।
Haryana News: MBBS स्टूडेंटो ने शिक्षक-अभिभावक बैठक का किया बहिष्कार, जानिए अब क्या होगा
देवी गो उपचार शाला समिति के प्रधान अश्वनी सेन ने बताया कि रात को करीब एक बजे सूचना मिली कि भिवाडी रोड पर आकेडा के पास वाहन की चपेट मे आकर नीलगाय घायल हो गई है।
भिवाडी पुलिस के सहयोग से नीलगाय को गो उपचारा की टीम धारूहेडा लेकर आई तथा उसका उपचार किया। इसके बाद टीम ने टीम ने फारेंस्ट विभाग के निरीक्षक देंवेंद सिहाग से संपर्क साधा तथा उसे उपचार के बाद झाुबआ ब्रीडिंग सेंटर मे भिजवाया।इस मौके पर फोरेंस्ट विभाग से संदीप, प्रीतम सिंह, गोपाल, संदीप तंवर, संजय, अक्षय गोलू, गोरव व जितेंंद आदि मौजूद रहे।