करीब एक दशक में मंदिर मे आश्रम बनाकर रह रहा था मंहत बलबीर नाथ
धारूहेडा: कस्बे के गांव ढाकिया स्थित शिव मंदिर के महंत की मौत हो गई। वे करीब 65 साल के थे। मंदिर में कुछ युवको ने शराब पी है तथा बाद में मंहत के साथ मारपीट की है। पुलिस ने शक के चलते तीन युवको को हिरासत में भी ले लिया है। थाना धारूहेडा पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।Bhiwadi बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, यहां जाने दुनिया के 20 टॉप प्रदूषित शहर
थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि महंत बलबीर नाथ करीब एक दशक के गांव के मंदिर में आश्रम बनाकर रह रहा था। सरपंच ने पुलिस के बताया कि गांव के कुछ युवको ने मंदिर में बैठकर शराब पी है।
आशंका है शराब पीने के बाद उन युवको ने ही महतं के साथ मारपीट की है। शाम को जब ग्रामीण मंदिर गए तो महंत आश्रम में मृत मिला।
सूचना पाकर सरपंच व अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। सरपंच मीना देवी के पति मनोज कुमार ने इसकी सूचना थाना धारूहेडा पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे। महंत के सिर मे चोट के निशान मिल है। वहीं मंदिर मे शराब की बोतले भी मिली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव ग्रामीणो का सौंप दिया है।
मंदिर मे महंत को दफनाया: पोस्टमाटर्म होने के बाद ग्रामीण महंत को मंदिर में ले आए तथा वहां पर विवि विधान से मंदिर परिसर मे उनको दफनाया गया है।
गांव में जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी तथ मंदिर परिसर में शराब पीने वाले पर कार्यवाही की जाए। बडी शर्मनाक घटना है कि शराब पीकर महंत के साथ मारपीट उसके मौत के घाट उतार दिया।Bhiwadi बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, यहां जाने दुनिया के 20 टॉप प्रदूषित शहर
हत्या का मामल दर्ज: महंत के सिर पर चोट के निशान मिलें। किसी ने उसकी हत्या की है। जांच की जा रही है। सरपंच प्रतिनिधि के ब्यान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिन युवको ने मंदिर में शराब पी थी, उनमे तीन युवको को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है।
पहलाद सिंह, थाना प्रभारी, धारूहेडा