Dharuhera : यहां के नंदरामपुर बास रोड पर मंगलवार काके दुकानदारो ने छबील लगाकर राहगिरों को पानी पिलाया। अनिल यादव ने बताया कि 18 जून एकादशी पर लोगों द्वारा अलग-अलग जगहों पर छबील लगाई गई और लोगों को मीठा पानी पिलाया गया।
सवारियां शो रूम की ओर से विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान स्पीकर पर भजन लगाकर प्रभु की महिमा का गुणगान भी किया गया। वहीं दूसरी ओर मुख्य बाजार सोहना रोड पर भी छबील लगाई गई। इस मौके पर हरेंद्र, रूप सिंह, प्रदीप यादव मौजूद रहे।