Dharuhera: UPSC पास आउट हितेश शर्मा का किया स्वागत

यूपीएससी पास आउट हितेश शर्मा का किया स्वागत
यूपीएससी पास आउट हितेश शर्मा का किया स्वागत

Dharuhera: यहां के सेक्टर चार निवासी हितेश शर्मा ने यूपीएससी क्लीकर (UPSC) करके परिवार के साथ साथ अपने जिले व इलाके का भी नाम रोशन किया है। बुधवार को नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा की टीम ने उनका घर जाकर स्वागत किया।swagt hitesh

जांगडा ने बताया कि इलाके के लिए हितेश शर्मा प्रेरणा सत्रोत है। कैसे बिना कोचिंग के 436वीं रैंंक हासिल कर यह दिखा दिया है कि ग्रामीणो में प्र​तिभाओं की कमी नहीं है। रिजल्ट के बाद से देशराज प्राचार्य के घर बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है।

 

रविवार को सुनीत जांगडा, राकेश राव, राकेश सैनी, राजकुमार, त्रिलोक धारीवाल, धर्मबीर, अनिल, अनिल यादव, मनोज कुमार ने बधाई दी।