Dharuhera: ATM में चिप्प लगाकर नकदी निकालते हुए दो युयक काबू

ARRESTED

Dharuhera: एटीएम में चिप्स लगाकर नकदी निकालने वाले गिरोह के दो युवको कों गार्ड ने काबू करके पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में प्रेम चंद ने बतया कि हिताची कंपनी की ओर से बास रोड पर आजाद नगर के निकट एक एटीएम लगाई हुई है। वह मशीन को को रात को 10 बजे के बाद बन्द कर देते है और सुबह 06.00 बजे खोलते है ।

30 जून को मशीन में पैसे डालने गया तो वहां एक चिप्प लगी हुई ​थी। CCTV  फुटेज चैक किया तो पाया कि मशीन के साथ छेडछाड की जा रही है। पहले भी मशीन से एक बार 45 हजार रूपए कम मिले थे। वह रात को कैमरे मे ताक लगाकर बैठ गया। उसने कैमरे में चैक किया किए युवक बाहर बाइक पर खडा हुआ है तथा दूसरा युवक अंदर घुस आया है।

जैसे ही वह रात को एटीएम में घुसा तो उसने उसको काबू कर लिया। आरोपितों की पहचान अजरूदीन व अरूण के रूप में हुई है। प्रेम चंद ने एटीएम मेंं लगाई चिप्प, बाइक व दोनोे युवको को पुलिस के हवाले कर दिया हैं। पुलिस ने ATM से कैश चोरी के आरोप मेंं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।