सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, रेड लाइट जंप करते ही मोबाइल पर पहुंचा चालान
धारूहेडा: ग्रामीण क्षेत्र से धारूहेड़ा आने वाले वाहन चालक अब सावधान हो जाए। यदि भगत सिंह चौक पर रेड लाइट जंप की, तो आपका आनलाइन चालान कट सकता है। पुलिस प्रशासन ने जहां सीसीटीवी कैमरे तो पहले ही लगा दिए थे, वहीं अब चौक् पर नगरपालिका की ओर से ट्राफिक सिंगनल लगाई जा रही है।164 तीर्थ स्थलों की मिट्टी से बनेगी श्री कृष्ण की विशाल मूर्ति, इन दिन निकाली जाएगी कुरूक्षेत्र में शोभा यात्रा
दो साल बाद सिरे चढी योजना: भगत सिंह चौक लगने वाले जाम को लेकर दो साल पहले चोक पर ट्राफिक लाईट व कैमरे लगाने की योजना पास की थी। पुलिस की ओर से करीब एक साल पहले कैमरे तो लगा दिए थे, लेकिन रेड लाईन को लेकर कार्य अधार में लटका हुआ था। अब नपा की ओर से इसे सिरे चढाया जा रहा है।
……..
चौक पर दिनभर जाम लगा रहता है। पुलिस जाम लगने के बाद ही आती है। सिंगलन लाईट से उम्मीद है कि जाम से राहत सकेगी।
सुभाष सैनी, विशाल कालोनी
भगत सिंह चौक को चोडा नहीं किया जाएगा, जाम से निजात नीं मिल सकती। पहले इसे चोडा किया जाना चाहिए। रोज यहां जाम लगता है।
हेमराज, धारूहेडा
………….
सिंगनल लाईट लगने से उम्मीद है कि जाम से निजात मिल सकेगी। दो साल पहले प्रस्ताव पास किया हुआ था। एक एजेंसी की ओर से लाईट लगाने की कार्य शुरू कर दिया है।
अजय जांगडा, उपचेयरमैन, नपा धारूहेडा
……….
चोक पर ट्राफिक सिंगनल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एक दो दिन में चालू हो जाएगी। कैमरो से चोक पर निगरानी की जा रही है। जो नियमों की पालना नहीं करेंगे। उनके चालान मोबाइल पर भेजे जाएंगे।
दलीप कुमार, यातायात प्रभारी, धारूहेड़ा