Dharuhera: भगत सिंह चौक पर लगेगी ट्राफिक सिंगनल लाईट, आन लाईन कटेगेंं चालान ?

bagat सिंह चोक 1

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, रेड लाइट जंप करते ही मोबाइल पर पहुंचा चालान
धारूहेडा: ग्रामीण क्षेत्र से धारूहेड़ा आने वाले वाहन चालक अब सावधान हो जाए। यदि भगत सिंह चौक पर रेड लाइट जंप की, तो आपका आनलाइन चालान कट सकता है। पुलिस प्रशासन ने जहां सीसीटीवी कैमरे तो पहले ही लगा दिए थे, वहीं अब चौक् पर नगरपालिका की ओर से ट्राफिक सिंगनल लगाई जा रही है।164 तीर्थ स्थलों की मिट्टी से बनेगी श्री कृष्ण की विशाल मूर्ति, इन दिन निकाली जाएगी कुरूक्षेत्र में शोभा यात्रा

दो साल बाद सिरे चढी योजना: भगत सिंह चौक लगने वाले जाम को लेकर दो साल पहले चोक पर ट्राफिक लाईट व कैमरे लगाने की योजना पास की थी। पुलिस की ओर से करीब एक साल पहले कैमरे तो लगा दिए थे, लेकिन रेड लाईन को लेकर कार्य अधार में लटका हुआ था। अब नपा की ओर से इसे सिरे चढाया जा रहा है।

TRAFIC LIGHT
……..
subhashचौक पर दिनभर जाम लगा रहता है। पुलिस जाम लगने के बाद ही आती है। सिंगलन लाईट से उम्मीद है कि जाम से राहत सकेगी।
सुभाष सैनी, विशाल कालोनी

 

 

हेमराजभगत सिंह चौक को चोडा नहीं किया जाएगा, जाम से निजात नीं मिल सकती। पहले इसे चोडा किया जाना चाहिए। रोज यहां जाम लगता है।
हेमराज, धारूहेडा

………….

AJAY JANGADA 5सिंगनल लाईट लगने से उम्मीद है कि जाम से निजात मिल सकेगी। दो साल पहले प्रस्ताव पास किया हुआ था। एक एजेंसी की ओर से लाईट लगाने की कार्य शुरू कर दिया है।
अजय जांगडा, उपचेयरमैन, नपा धारूहेडा

……….

DALIP SINGH TRAFIKचोक पर ट्राफिक सिंगनल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एक दो दिन में चालू हो जाएगी। कैमरो से चोक पर निगरानी की जा रही है। जो नियमों की पालना नहीं करेंगे। उनके चालान मोबाइल पर भेजे जाएंगे।
दलीप कुमार, यातायात प्रभारी, धारूहेड़ा

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan