धारूहेड़ा: भिवाड़ी से धडल्ले से काला पानी छोड़ा जा रहा है। जहां सोहना रोड, सेक्टर चार के साथ साथ यह पानी बेस्टेक रोड पर जमा हो रहा है। पिछले दस दिन से यहां पर जलभराव बढता ही जा रहा है।
सेक्टर छह वासियो की शिकायत पर रविवार को हरियाणा श्हरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ बलजीत, जेई गौरव रोहित, नपा सचिव प्रवीण छिकारा ने बेस्टेक मॉल के पास जलभराव का औचक निरीक्षण किया।
सेक्टरवासियो ने बताया कि पहले प्रशासन यह कह रहा था सेक्टर में बने ड्रेन साफ होने पर भिवाडी का दूषित पानी सेक्टरों में नही आएगा। अब ड्रेन साफ हो चुकी है, लेकिन बेस्टेक मॉल व सेक्टर छह के पास तीन तीन फीट पानी भरा हुआ है। जलभराव के चलते रोज जाम लगता है तथा दुपहिया वाहन चालक गिर रहे है।Dharuhera: बिजली चोरी करवाकर लाखों रूपए डकार गया खरखडा का लाईनमैन
खूब किया विरोध: बेस्टेक के प्रधान मनोज कुमार, सेक्टर छह के निवासी इंद्रपाल मुकदम, हितपाल, डीके शर्मा, त्रिलोक धारीवाल, नरेंद्र रस्तोगी, उपेंद्र यादव, अशोक कुमार ने बताया पिछले दस दिन से बेस्टेक मॉल पर जलभराव आफत बना हुआ है।
उन्होेंने कहा हाइवे पानी निकाली हाईवे पर नीचे बनाए गए नाले की सफाई करवाइ जाएगी तथा कर्ई जगह कच्चे नाले से पानी निकल रहा है उसे पक्का करवाया जाएगा।
सेक्टरवासियो का आरोप है प्रशासन समाधान तो दूर देखने तक नहीं आया है। इस बाबत उपायुक्त को शिकायत करने व सासंद राव इंद्रजीत के हस्तक्षेप पर एचएसवीपी के अधिकारियों रविवार को सेेक्टरो से पानी निकलते के बाद दौरा किया।