Dharuhera News: गीत गाते हुए महिलाओं ने किया होली पूजन

HOLI PUJAN 11zon

हादसों को लेकर एक उम्मीद फाउंडेशन ने धुलंडी नहीं मनाने की अपील
Dharuhera News: रंगों के पर्व होली की रंगत हर ओर नजर आ रही है। कस्बे में रविवार को छह स्थानों पर होलिका पूजन किया गया। लोग गेहूं, जौ की बालियां अग्नि में चढ़ाकर फसल कटाई की तैयारियां भी करते हैं।

 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन से आसपास की नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं और जीवन में खुशहाली आती है। होली के खास मौके पर जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर गले मिलते हैं।

होलिका दहन के बाद सोमवार को दुल्हेंडी पर्व मनाया जाएगा। दुल्हेंडी के अवसर पर जगह-जगह सामाजिक संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें गुलाल से होली खेली जाएगी। धुलंडी पर्वू वर जोनावास के बाबा मुरलीनाथा, बाबा झेरिया मंदिर मेला व कुश्ती दगल का आयोजन किया जााएगा।

​तिलक होली मनाने की अपील: नंबरदार ससोसिएशन की ओर से लोगो केा जल सरंक्षण करने तथा धुलंडी पर्व पर तिलक होने मनाने की अपील है। प्रधान उदयराज व प्रेस सचिव जोंगेंद बताया कि गांवो में मुनादी करवाई कई है कि तिलक होली ही खेले।

खरखडा गांव में नही मनेगी होली: कंपनी में 14 श्रमिको की मौत तथा 10 मार्च को मसानी के हुए हादसे में खरखडा के एक युवक व अन्य 6 लोगों की मौत को लकेर एक उम्मीद फाउंडेशन के निदेशक प्रकाश यादव ने धुलंडी पर्व नही मनाने की अपील की है। एनजीओ की ओर से इनकों श्रंऋाजली दी जाएगी