Dharuhera News: : डाक कावड लाने वाले तो बहुत मिल जाएंगे। लेकिन एक ही ग्रुप का 23 साल तक एक साथ कांवड लाना आसान नही है। धारूहेड़ा में एक दर्जन युवाओं ने 23वीं बार कांवड लाकर एक नई मिशाल पेश है।
योगेंद्र रंगा, मिरचु सोनी, मोहित, चिकु, नवीन, पंकज, प्रदीप, पवन, जीतू मेहरा, हरकेश, रविंद्र व बाबूलाल ने बताया कि वे इससे पहले इसी ग्रुप में 22 बार कांवड ला चुके है। वहीं गुरूवार को 23 वीं कांवड लाकर नई मिशाल पेश की है।Dharuhera News
निशुल्क सेवा: कांंवड लाने वाले युवकों ने बताया कि वे तो सिर्फ भोले की आशीर्वाद से कांवड लाते है। उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा के समाजेसवी ज्ञानी भाई ग्रुप वार्ड चार धारूहेड़ा की ओर से उनको केंटर, बाइक, तेल व सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। भोले के आशीर्वाद से इस ग्रुप में इतना भाईचारा बना हुआ है कि कांवड के दिनो में सभी एकजुट हो ही जाते है।