Rewari crime: जगला उखाडकर घर में घुसे, 20 हजार नकदी व तीन लाख के जेेवरात चोरी

Rewari crime: Entered the house by uprooting the Jagla, stole 20 thousand cash and jewelery worth three lakhs
Rewari crime: Entered the house by uprooting the Jagla, stole 20 thousand cash and jewelery worth three lakhs

सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज, पुलिस ने जांच की शुरू
Rewari crime: धारूहेड़ा के सेक्टर छह में दिनदहाड़े एक घर में चोरी हो गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना पांच दिन पुरानी है। लेकिन मकान माकिन घर आने पर इसका पता चला।

सेक्टर 6 पार्ट-1 के रहने वाले विनित कुमार ने सेक्टर छह पुलिस का दी शिकायत में बताया कि । वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह वहीं अपने परिवार के साथ रहता है। जबकि उनका स्थाई निवास सेक्टर 6 धारुहेड़ा में है। जहां पर वह सप्ताह मे एक बार ही आता है।

बता दे कि 26 जुलाई की शाम को जब वह गुरुग्राम से अपने घर सेक्टर 6 आया, तो पाया कि खिड़की के बाहर लगी लोहे की जाली को तोड़कर अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था।

विनीत के बड़े भाई विवेक की अलमारी से लगभग 20 हजार नकदी व जेवरात गायब मिला। सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan