Dharuhera News : यहां की निलगिरी कालोनी में श्री वेष्णों देवी तीर्थ यात्रा संघ प्रधान राकेश सैनी की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक में इस बार 4 सितंबर से यात्रा जाने पर सहमति हुई।
यात्रा धारूहेड़ा से गुरूग्राम शीतला माता, हरिद्वार, नैना देवी, चिंतपूर्णी, चामुंडा देवी, कांगडा देवी, वैष्णों देवी, जालंधर से होती हुई वापस धारूहेडा पहुंची।
बैठक में राजेंद्र सैनी, प्रेमपाल प्रजापत, रविंदर, परमल, राजू स्वामी, प्रवीण सोनी, रमेश यादव, धर्मेंद्र सैनी, सुमेरचंद, राजेंद्र अग्रवाल आदि मोजूद रहे।