Dharuhera News : औद्योगिक कस्बे के 30 जुलाई को मनीराम मार्केट व मुख्य बाजार बंद रहेगा। उपप्रधान अमित सोनी की अगुवाई में बैठक करके यह निर्णय लिया गया।
उपप्रधान ने बताया कि दुकानों की बैठक में सर्व सम्मति से यह फैसल हुआ कि हर महीने 15 व 30 को दुकानें बदं रखी जाएगी। आमजन को खरीदारी में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पहले ही अवगत करवाया गया है।
उपप्रधान ने दुकानदारो से सहयोग करने की अपील की है। भागदोड की जीवन में दुकानदार महीने में दो दिन अवकाश के चलते दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर राजबीर निगानियां, सचिन जैन, लोकेश अग्रवाल, लक्ष्मण सोनी, सुमित शेखावत, विनोद सोनी आदि मौजूद रहे।