Dharuhera: चाबी मिस्त्री हत्याकांड: गृ​हमंत्री के निर्देश के बाद भी नही हुई कार्रवाई, सरेआम धूम रहे हत्यारे

IG OFFICE

धारूहेड़ा: ताला चाबी बनाने वाले सुभाष की हत्या की शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गृ​हमंत्री के आदेश भी हवाई हो गए। परेशान होकर पीडित ने केस को पलवल या नूह पुलिस को सोंपने की मांग की है।कोहरे का कहर:  हाइवे पर कई वाहन टकराए, धारूहेड़ा में महिला की मौत

मृतक के भाई ने खरखडा स्थित आईजी कार्यालय में 12 दिसंबर को पत्र देकर केस को पलवल या नूंह भेजन की अपील की है। उनका कहना है कि नवबर माह में गृ​ह मंत्री से मिले थे। गृह मंत्री ने डीएसपी पवन को दोबारा जांच करने तथा आरोपितो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नही की।

subhas chabi mistri
बता दे कि मूल से पलवल के रहने वाले सुभाष फिलहाल धारूहेड़ा में रह रहे थे। 20 सितंबर को एक कार आई तथा उसके चाबी बनाने के लिए उसके भाई सुभाष को ले गया। सुभाष का शव 21 सितंबर दोपहर को मानेसर के पास झाडियों में पडा मिला। पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर गुजरात से जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी रवि सिंह,

 

यूपी के जिला बुलंदशहर के गाँव फिरोजपुर थाना जहांगीरपुर निवासी यशपाल , बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गाँव गोरैया हाल किरायेदार जयसिंह चौक रामपुरा गुरुग्राम निवासी मौ.शाहिद व जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी मोहित सिंह पुत्र गब्बर सिंह को काबू किया था।Kisan News: खेतो से जानवरों को कैसे भगाए, यहां ​जानिए सस्ता देशी जुगाड

नहीं हो रही गिरफ्तारी: सुभाष के भाई संजय का आरोप है इस हत्या में शामिल गबबर सिंह, रोहित, गोलू, मोनू, उघम, कृष्ण, बादल व होशियार का गिरफ्तार नहीं किया गया। बार बार शिकायत केे बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।