Dharuhera: अचानक बिगडी तबीयत, श्रमिक की मौत ?

SUICIDE

Dharuhera: औद्योगिक कस्बा स्थित एक कंपनी में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मंगलवार शाम को एक श्रमिक की मोत हो गई।

 

थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि धारूहेडा में रह रहे व  (UP NewsP यूपी के अंबेडकर नगर के गांव अमीआरोनी निवासी रामकिशन(age 50) कस्बा स्थित इस्तपात कंपनी (Ispat company Dharuhera) में कार्यरत था। मंगलवार दोपहर डयूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड गई।

 

उसे धारूहेडा के एक निजी अस्तपाल मेंं भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे रेवाडी रेफर कर दिया गया है। जहां पर चिकित्सको उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए (Rewari News) मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव ​परिजनो को सोंप दिया है।