Dharuhera: महेश्वरी शराब के ठेके के पास मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

DED BODY

Dharuhera/Bhiwadi : कस्बे के गांव महेश्वरी स्थित शराब के ठेके के पास सोमवार शाम को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला है। फिलहाल उसकी ​शिनाख्त नहीं हो पाई है। सेक्टर छह पुलिस ने रेवाड़ी  (Rewari hospital) शव गृह में शव का रखवा दिया है।

POSTMORTEM ROOM

पुलिस ने बताया शराब के ठेके पर कार्यरत एक युवक ने (Dharuhera Police) पुलिस को सूचना दी कि ठेके के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची टीम ने उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली।

 

जांच अधिकारी एएसआई राकेश ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 36 साल है तथा मृतक के शरीर पर लाल रंग की शर्ट व नीले रंग का लोवर है। युवक की मौत कैेसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। आस पास के थानों में मृ​तक की (photo share)  फोटो शेयर की गई ताकि पहचान हो सके।