Rewari: Deepak Senior Secondary School Akeda का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

दीपक सीनीयर सैकेंडरी स्कूल आकेडा का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
दीपक सीनीयर सैकेंडरी स्कूल आकेडा का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

Rewari: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम में आकेडा के (Deepak Senior Secondary School Akeda)दीपक सीनीयर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया । विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय के कुल 26 विद्यार्थियोंमें से मेरिट में नाम दर्ज करवाया। स्वाती नेगी ने 494 अंक लेकर टॉपर लिस्ट शामिल हुई। वर्षा को 96 प्रतिशत, बबलु को 95 प्रतिशत, काजल को 94 प्रतिशत, प्रियांशु को 91 प्रतिशत,

 

deepak

( Deepak Senior Secondary School Akeda)देवा को 90 प्रतिशत, नंंदीनी को 90 प्रतिशत, सु​प्रिया को 86 प्रतिशत, विनिता व अरूण को 95 प्रतिशत, नेहा को 83 प्रतिशत, तनुज, गोरव व प्रियांशु को 82 फीसदी अंक मिल है।

सभी को किया सम्मानित: आकेडा स्कूल परिसर में इन सभी होनहार विद्यार्थियों का सम्मानित किया | स्कूल के संचालक दीपक ने विद्यार्थियों और स्कूल के शिक्षकों को इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए बहुत बधाई दी