रेवाड़ी में सास व बहु को पीटा, मारपीट के चलते कान का टोपस व नकदी गिरी

Thana Dhr

धारूहेड़ा: स्थानीय पुलिस ने एक वृद्ध महिला की शिकायत पर गांव के ही मां बेटे पर उसे तथा उसकी पुत्र वधु के साथ मारपीट करने का आरोप लगया है। मारपीट के चलते वृद्धा का कान का टोपस व करीब 130 रूप गिर गए।ESIC Delhi: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकाली भर्ती, सिर्फ आन लाईन ही करे अप्लाई

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में जोनावास की रहने वाली महिला रामा देवी ने बताया कि उसके बेटे की बहु सुजाता शनिवार शाम को खेत में घास लेने आई थी। वहां पर गई गांव की निवासी इंद्रावती ने उसकी बहु के साथ गाली गलोज करते हुई मारपीट की। उनके मेरे पर फोन करके सूचना दी।

CET Exam: सावधान! इसके मिलान के बाद ही एक्जाम सेंटर में होगा प्रवेश
जब वह खेत में आई तो इंद्रावती व उसका बेटा तरूण उसके साथ भी मारपीट करने लगे। झगडे के चलते वृद्ध का कान का टोपस व करीब 130 रूप गिर गए। झगडे की सूचना पाकर उसका बेटा अजीत खेत में पहुंचा।अग्रवाल समाज की बडी पहल: हर कस्बे में लगेगा रक्तदान शिविर , जानिए क्या है लक्ष्य

उसने चारो को अलग अलग किया। मारपीट के चलते वह घायल हो गई। उसे रेवाडी भर्ती करवाया गया। पुलिस ने रामादेवी के बयान पर को इंद्रावती व उसके बेटे तरूण के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।